Crop Inventory

उपयोग = कंपनी से जुड़े किसान की जमीन के हर एक  प्लॉटकी पूरी जानकारी इस चार्ट में दिखाए जाती है। फसल लगाई यानि प्लांटिंग से लेकर फसल कटाई यानि हार्वेस्टिंग की पूरी जानकारी के कारन आपके सामने आनेवाली कृषि उपज की योजना बनाने में मदद करती है।

 फसल सूची में जाने के लिए किसानहब का वेब प्लेटफार्म खोले
1) My Farm पर क्लिक करें
2) फसल सूची आपके सामने खुल जाएगी
3) सीजन को 2019-20 के लिए चुना जाना चाहिए।
4) अपनी आवश्यकताओं के अनुसार दाईं ओर टीम (किसानों की सूची) का चयन करें।
इसके अलावा, आप सभी टीमों, सभी खेतों का चयन कर सकते हैं और सभी किसानों की प्लॉटकी की जानकारी देख सकते हैं।

 

प्लॉट फिल्टर(Plot filter)

 आप प्लॉट फिल्टर का उपयोग करके अपनी इच्छित प्लॉट की जानकारी देख सकते हैं।

फसल का फिल्टर(Crop filter)

 फसल फिल्टर का उपयोग करके हम अपने से जुड़ी विभिन्न फसलों की जानकारी देख सकते हैं, साथ ही उस फसल की किस्म का भी चयन कर सकते हैं

अंदाजसे आनेवाला उपज(Expected tonnage)

 हम सामूहिक रूप से आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए सभी प्लॉट के लिए अपेक्षित उत्पादों कि कुल देख सकते हैं, जिसे हमने मोबाइल ऐप और वेब प्लेटफॉर्म से रिकॉर्ड किया है।

Estimated Yield (t/ha) यह स्थान उन सभी प्लॉट के आधार पर प्रति हेक्टेयर उपज को समझता है जो आपने सभी प्लॉट के लिए लगाए हैं, जिसे आपने मोबाइल ऍप और साथ ही वेब प्लेटफॉर्म से रिकॉर्ड किया है।

प्लांटेड हेक्टर(Planted Hector)

 आप से जुड़े सभी प्लॉट की कुल हेक्टेयर की संख्या को देख सकते है|

प्लांटेड प्लॉट; हार्वेस्टिंग किए गए प्लॉट(Plot Planted/Plot Harvested): कुल प्लॉट में से, कितने प्लॉट प्लांटिंग के तिथियां दर्ज की गईं, और कितने प्लॉट की हार्वेस्टिंग दर्ज होचुकी है, यह  हम ग्राफिक्स (ट्रैक्टर) के माध्यम से शत प्रतिशत में देख सकते हैं।

ध्यान दें -

सभी किसानों या उनके क्षेत्र अधिकारियों द्वारा किसानहब मोबाइल ऐप में भरे गए प्रत्येक प्लॉट की जानकारी इस फसलसूची तालिका(Crop inventory) में देखी जा सकती है और आप उस जानकारी को एडिट भी कर सकते हैं।

 

 उपरोक्त तालिका में हम निम्नलिखित जानकारी देख सकते हैं।

1) किसान का नाम (Team)
2) फील्ड का नाम (Field)
3) प्लॉटका नाम (Plot)
4) फसल (Crop)
5) फसल की किस्म(Variety)
6) फसली क्षेत्र(Cropped Area(Ha)
7) अनुमानित उपज(Estimated yield t/ha)
8) कुल टन भार (Total tonnage(tonnes)
9) प्लांटिंग तिथि (Planting dates)
10) हार्वेस्टिंग तिथि (Harvesting dates)

जानकारी को डाउनलोड करें Export to CSV

आप इस बटन का उपयोग करके उपरोक्त जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।